न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला अब दिल्ली की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के समक्ष पहुंच गया है. आयोग ने आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता द्वारा दायर आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी हैं. इस घटना को लेकर आजसू ने कई गंभीर प्रश्न उठाए हैं और सीबीआई जांच की मांग की हैं.
जानकारी के मुताबिक, आजसू ने घटना के बाद लगातार 10 दिनों तक तथ्यों को इकट्ठा किया और 21 अगस्त को आयोग को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. इस आधार पर, आयोग ने 27 अगस्त को केस संख्या 1031/34/9/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.