झारखंड » गिरिडीहPosted at: जुलाई 23, 2025 खबर का हुआ असर, जर्जर बिल्डिंग में पढ़ रहे बच्चों को सामुदायिक भवन में किया गया शिफ्ट

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: एक बार फिर न्यूज़ 11 भारत के खबर का असर हुआ है जहां पर हमारी न्यूज 11 भारत की टीम ने सोमवार को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करमजोरा का जर्जर भवन में पढ़ रहे बच्चों का खबर बड़ी प्रमुखता से दिखाया था और खबर चलने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन मोड में है त्वरित कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुर्मू, अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी, बीईईओ स्वपन मंडल, बीपीओ केडी सिंह ने उक्त जर्जर स्कूल का निरीक्षण किया और वहां जर्जर बिल्डिंग में पढ़ रहे बच्चों व शिक्षक से जानकारी ली. त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने स्कूल के बगल के बने सामुदायिक भवन के बिल्डिंग में स्कूल को शिफ्ट करने का निर्देश दिया है वहीं आज उक्त स्कूल को बगल में बने सामुदायिक भवन में शिफ्ट कर दिया गया है वहीं इस कार्रवाई से बच्चें बच्चियों सहित अभिभावकों में खुशी का माहौल है. इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के लिए न्यूज 11 भारत के टीम को धन्यवाद दिया है.