मनीष मंडल/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद प्रखंड के पंचायत सचिवालय चपूवाडीह में मुखिया मोहम्मद शमीम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के तहत बैठक की गई जिसमें उपस्थित लोगों के बीच जल जीवन मिशन के तहत संचालन एवं रख रखाव पर चर्चा करते हुवे जो योजना का सर्वे करने के बारे में जानकारी देते हुवे सही से चल रहा योजना का हैंडओवर और ग्राम सभा करके जल कर लेने हेतु बताया गया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने हुए नाडेप, बर्मी कंपोस्ट तथा कंपोस्ट पीट का उपयोग पर चर्चा किया गया. स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 का फीडबैक देने और ग्रामीणों से दिलाने पर जानकारी दी गई. ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का पुनर गठन के बारे में विस्तार से बताया गया. इस कार्यक्रम में कनीय अभियंता,यूनिसेफ सपोर्ट IDF से सुरेश अग्रवाल,प्रखंड समन्वयक तथा चपूवाडीह, ताराजोरी, जरुवाडीह और झलकडीहा पंचायत के सभी जलसहिया उपस्थित थे.