न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखंड अंतर्गत पंदनाकला गाँव से एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ 10 वर्षीय आनंद यादव की पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मृतक आनंद, विसन यादव का पुत्र था और खेलते-खेलते वह उस गड्ढे के पास जा पहुँचा, जहाँ यह हादसा हुआ.
यह गड्ढा सरिया के मुर्गी व्यवसायी निखिल बंसल द्वारा मिट्टी भरने के उद्देश्य से खुदवाया गया था, जो कि उनके फार्म परिसर में स्थित है. गंभीर लापरवाही यह रही कि गड्ढा खुदवाने के बाद उसे खुला छोड़ दिया गया और किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था – जैसे चेतावनी बोर्ड, घेराबंदी या सावधानी सूचक संकेतक – नहीं लगाए गए. हाल की बारिश के कारण गड्ढा पूरी तरह से पानी से भर गया था, जो मासूम आनंद के लिए काल बन गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक और आक्रोश फैल गया. स्थानीय ग्रामीणों ने इसे फार्म प्रबंधन की घोर लापरवाही बताया और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. सूचना पाकर बिरनी प्रमुख रामू बैठा, पूर्व प्रमुख सिताराम सिंह, भाकपा (माले) नेता इम्तियाज अली, रामसहाय यादव, मुंशी विश्वकर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
जनदबाव के बीच फार्म संचालक के मुंशी से वार्ता की गई, जिसमें ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित परिवार को ₹6 लाख मुआवज़ा देने पर सहमति बनी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बिरनी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और बिरनी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक विधिक प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.