भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड अंतर्गत दासडीह पंचायत के कुम्हारडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर गांव की एक गैरमजरुआ जमीन की बंदोबस्ती को रद्द करने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जमीन का उपयोग वे वर्षों से खेल मैदान के रूप में करते आ रहे हैं, उसे दो प्रभावशाली व्यक्तियों ने अवैध रूप से अपने नाम पर बंदोबस्त करा लिया है.
ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार, थाना संख्या 314, खाता संख्या 13, प्लॉट नंबर 135 में स्थित 1.62 डिसमिल गैरमजरुआ जमीन को कपिल साह और गिरो साह ने बंदोबस्त करा लिया है, जबकि दोनों के पास पहले से ही पांच एकड़ से अधिक निजी भूमि मौजूद है. ग्रामीणों ने बंदोबस्ती में गवाहों के फर्जी हस्ताक्षर का भी आरोप लगाया है.
प्रदर्शन में शामिल लगभग 50-60 महिला-पुरुषों ने अंचल कार्यालय में सीओ मो. हुसैन से मुलाकात कर स्थल निरीक्षण की मांग की. नारेबाजी के बीच अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया, जिसके बाद वे परिसर में बैठ गए. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि पर कपिल साह और धनराज साह द्वारा पहले ही खेती की शुरुआत कर दी गई थी. कुछ भाग में चारदीवारी निर्माण का कार्य भी जारी था. सूचना मिलते ही गांडेय पुलिस गांव पहुंची और अवैध रूप से हो रहे कार्य को रुकवाया.
विवाद को देखते हुए गांडेय सीओ हसनैन अंसारी स्वयं विवादित स्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों की बात सुनी. उन्होंने बताया कि बंदोबस्ती से जुड़े दस्तावेजों को जांच के लिए जिला कार्यालय भेजा गया है, और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों में उमेश दास, तापेश्वर सिंह, बुधन दास, मणि दास, जागो दास, अशोक दास, नकुल सिंह, टहलू सिंह, शिबू सिंह, महादेव हजाम, भैरव महतो, अर्जुन यादव, सीमा देवी, अकली देवी, चिंता देवी, बसंती देवी, प्रमिला देवी, शांति देवी सहित कई महिला-पुरुष शामिल थे. ग्रामीणों ने इस संबंध में पूर्व में गिरिडीह उपायुक्त को भी आवेदन सौंपा था और उसकी प्रतिलिपि गांडेय सीओ को दी थी.