Thursday, Jul 24 2025 | Time 07:00 Hrs(IST)
झारखंड


गांडेय के कुम्हारडीह में गैरमजरुआ जमीन की बंदोबस्ती पर बवाल, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

गांडेय के कुम्हारडीह में गैरमजरुआ जमीन की बंदोबस्ती पर बवाल, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

भरत मंडल/न्यूज11 भारत 


गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड अंतर्गत दासडीह पंचायत के कुम्हारडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर गांव की एक गैरमजरुआ जमीन की बंदोबस्ती को रद्द करने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जमीन का उपयोग वे वर्षों से खेल मैदान के रूप में करते आ रहे हैं, उसे दो प्रभावशाली व्यक्तियों ने अवैध रूप से अपने नाम पर बंदोबस्त करा लिया है.

 

ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार, थाना संख्या 314, खाता संख्या 13, प्लॉट नंबर 135 में स्थित 1.62 डिसमिल गैरमजरुआ जमीन को कपिल साह और गिरो साह ने बंदोबस्त करा लिया है, जबकि दोनों के पास पहले से ही पांच एकड़ से अधिक निजी भूमि मौजूद है. ग्रामीणों ने बंदोबस्ती में गवाहों के फर्जी हस्ताक्षर का भी आरोप लगाया है.

 

प्रदर्शन में शामिल लगभग 50-60 महिला-पुरुषों ने अंचल कार्यालय में सीओ मो. हुसैन से मुलाकात कर स्थल निरीक्षण की मांग की. नारेबाजी के बीच अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया, जिसके बाद वे परिसर में बैठ गए. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि पर कपिल साह और धनराज साह द्वारा पहले ही खेती की शुरुआत कर दी गई थी. कुछ भाग में चारदीवारी निर्माण का कार्य भी जारी था. सूचना मिलते ही गांडेय पुलिस गांव पहुंची और अवैध रूप से हो रहे कार्य को रुकवाया.

 

विवाद को देखते हुए गांडेय सीओ हसनैन अंसारी स्वयं विवादित स्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों की बात सुनी. उन्होंने बताया कि बंदोबस्ती से जुड़े दस्तावेजों को जांच के लिए जिला कार्यालय भेजा गया है, और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों में उमेश दास, तापेश्वर सिंह, बुधन दास, मणि दास, जागो दास, अशोक दास, नकुल सिंह, टहलू सिंह, शिबू सिंह, महादेव हजाम, भैरव महतो, अर्जुन यादव, सीमा देवी, अकली देवी, चिंता देवी, बसंती देवी, प्रमिला देवी, शांति देवी सहित कई महिला-पुरुष शामिल थे. ग्रामीणों ने इस संबंध में पूर्व में गिरिडीह उपायुक्त को भी आवेदन सौंपा था और उसकी प्रतिलिपि गांडेय सीओ को दी थी.

 


 

अधिक खबरें
डीडीसी ने किया ग्रामीण हटिया का निरीक्षण, खामियों को जल्द दूर करने का दिया निर्देश
जुलाई 23, 2025 | 23 Jul 2025 | 11:08 PM

चंदनकियारी के मार्केट कॉम्प्लेक्स पर्वतपुर के ग्रामीण हटिया में बुधवार को डीडीसी श्रीमती शताब्दी मजूमदार ग्रामीण विकास समिति द्वारा बैठाने वाली बुधवार कि हटिया का निरीक्षण के लिए पहुंची .जहा हाट कमिटी अध्यक्ष अशोक दसौंधी, बिस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल एंव जिप सदस्य अंबिका देवी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं नया

सरिता कुमारी को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार, मुरी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
जुलाई 23, 2025 | 23 Jul 2025 | 11:02 PM

दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्कॉट व गाइड, रांची मंडल की गाइड विंग से प्रथम राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाली छोटा मुरी निवासी एम शंकर प्रसाद की पुत्री रेंजर सरिता कुमारी का मुरी रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. जहां रेलवे अस्पताल के डॉ जे कच्छट, स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार, डीओसी सैयद सहिद अली, ने सरिता कुमारी का माला पहनाकर

बेतला के जनता लॉज में कांग्रेस पार्टी प्रमंडल स्तरीय संगठन सृजन के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जुलाई 23, 2025 | 23 Jul 2025 | 10:55 PM

बुधवार को बेतला के जनता लॉज में कांग्रेस पार्टी प्रमंडल स्तरीय संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड सह प्रभारी डॉ.प्रसाद सिरीवेलेना , झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी

ट्रेन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत, डिबरदा गांव के निवासी के रूप में हुई पहचान
जुलाई 23, 2025 | 23 Jul 2025 | 10:47 PM

बनगाडिया ओपी क्षेत्र के नयावन पंचायत अंतर्गत डिबरदा गाँव के 55 बर्षीय सुखलाल महतो पिता स्व० शांति राम महतो का रेल दुर्घटना में मौत हो गया. घटना अलवार मचाटंड के बीच पोल संख्या 327 /बीजी 5-6 मे ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है घटना की जानकारी मिलते हैं परिजन व वनगाडिया ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंचे तथा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना
जुलाई 23, 2025 | 23 Jul 2025 | 10:33 PM

सिमडेगा में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को उपायुक्त सिमडेगा श्रीमती कंचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील की कि वे 31 जुलाई 2025 से पहले अपनी खरीफ फसल का बीमा अवश्य कराएं, ताकि प्राकृतिक आपदा, कीट प्रकोप या अन्य