न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धार्मिक झंडा को लेकर दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद को राष्ट्रीय ध्वज ने खत्म किया. पिछले तीन दिन से केरेडारी के बेलतु गांव में दो धार्मिक झंडा को लेकर दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद को पंचायत के मुखिया और बुजुर्ग की सूझ-बूझ से सलटा लिया गया हैं. दोनों समुदाय अपना-अपना झंडा व कर्बला जाने के रास्ते लगाए गए बेरिकेटिंग भी हटा लिए है. जिस स्थल पर दो धार्मिक झंडे लगाए गए थे अब वहां राष्टीय ध्वज लहरा दिया गया हैं.
विवादित स्थल पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगने की फाउंडेशन भी कटवा दिया गया. धार्मिक झंडा के विवाद को लेकर हजारीबाग सांसद व बड़कागांव विधायक की प्रतीक्षा करते रहे ग्रामीणों लेकिन घटनास्थल पर नहीं पहुंचने का कारण 144, और 163 धारा लगने की बात सांसद विधायक बताते रहे. वही दोनों समुदाय के लोगों ने एक बड़ा भीड़ इकट्ठा होकर राष्ट्रीय ध्वज विवादित स्थल पर लगाए उसके बाद जुलूस के साथ 25 घंटे से रखे ताजिया कफन दफन के लिए कर्बला ले जाया गया.