Sunday, Aug 31 2025 | Time 06:52 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


पोस्टमार्टम हाउस जर्जर ख़राब हो सकता है विसरा

पोस्टमार्टम हाउस जर्जर ख़राब हो सकता है विसरा
फ़लक शमीम/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिला पोस्टमार्टम हाउस में सीपेज़ की समस्या इन दिनों गंभीर होती जा रही है. सीलन और पानी रिसाव के कारण न सिर्फ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यहां रखे गए संरक्षित नमूनों (विसरा ) की गुणवत्ता पर भी खतरा मंडराने लगा है.पोस्टमार्टम हाउस के टेक्नीशियन ने जानकारी दी कि विसरा बेहद हिफाज़त से रखा जाता है, लेकिन लगातार हो रहे सीपेज़ के कारण उनके खराब होने की आशंका बनी रहती है. उन्होंने बताया कि कुछ नमूने लंबे समय तक संरक्षित रखने होते हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें जांच के लिए भेजा जा सके. लेकिन मौजूदा स्थिति में यह चुनौतीपूर्ण हो गया है.इस मामले पर जब संबंधित पदाधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि “हम प्रयास करते हैं कि अधिकतर मामलों में विसरा पुलिस को हैंड टू हैंड उपलब्ध करवा दिया जाए, ताकि उन्हें संरक्षित रखने की नौबत ही न आए.” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि संरक्षित विसरा अधिकतम तीन महीने तक ही सुरक्षित रह पाता है.सीपेज़ की समस्या पर अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर पहले ही कागज़ी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और जल्द ही डीएमएफटी के तहत पोस्टमार्टम हाउस की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा.स्थानीय नागरिकों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि जिले में न्यायिक प्रक्रियाओं की दृष्टि से पोस्टमार्टम हाउस की भूमिका बेहद अहम है, ऐसे में वहां की मूलभूत संरचनाओं की मरम्मती जल्द से जल्द होनी चाहिए ताकि सबूतों की गुणवत्ता और न्यायिक प्रक्रिया पर असर न पड़े.
अधिक खबरें
10 लक्षण पर्व के तीसरे दिन
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 6:01 PM

जैन धर्म के 10 लक्षण पर्व का तीसरा दिन "उत्तम आर्जव धर्म" बहुत ही धूमधाम के साथ दोनों जैन मंदिर में मनाया गया. पर्व की शुरुआत अभिषेक शांति धारा और पूजन विधान हरसो उल्लास के साथ की गई, * इस धर्म की विशेषता सरलता मायाचार का

हज़ारीबाग़ समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (DISHA) की हुई समीक्षा बैठक
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 5:54 PM

हजारीबाग़ समाहरणालय सभागार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (DISHA) की बैठक शनिवार को आयोजित की गई.इस बैठक में हजारीबाग़ सांसद मनीष जायसवाल,

जल-जंगल-जमीन पर हमला बर्दाश्त नहीं, अक्टूबर से पूरे राज्य में होगा उलगुलान - भुवनेश्वर मेहता
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 4:20 PM

झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह सीपीआई के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने शनिवार को पगमिल रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि विस्थापन

एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के कोल स्टॉक डंप यार्ड में लगी आग में लाखों टन कोयला जलकर राख
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 8:17 PM

एनटीपीसी के केरेडारी कोयला खनन परियोजना के कोल स्टॉक डंप यार्ड में आग लगने से लाखों टन कोयला जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है इस स्टॉक में लगभग एक माह पूर्व से आग लगी है. और इस कोयले की धुआं से आसपास

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 1:42 PM

चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदहा चेक पोस्ट के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.