न्यूज़11 भारत
बरही/डेस्क: गोरहर थाना अंतर्गत ग्राम-बंडासिंगा (तेलीटोला) से भारी मात्रा में नकली शराब और नकली रैपर बरामद किया गया हैं. गुप्त सूचना के आधार पर गोरहर थाना क्षेत्र के नदियापार (बंडासिंगा) के एक घर में भारी मात्रा में अवैध एवं नकली शराब नकली रेपर का भंडारण किया गया है. पुलिस अधीक्षक , हजारीबाग के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही तथा पुलिस निरीक्षक, बरकट्ठा के निर्देश में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरहर थाना अन्तर्गत नदियापार (बंडासिंगा) गाव में तुलसी दास, पे०-स्व० चरका दास के घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण पाया गया. जिसे जब्त कर लिया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. जिस पर काण्ड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है. संलिप्त अन्य अपराधी के विरुद्ध छापामारी जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त में महेश नायक उर्फ़ अशोक साव हैं.
ये सामान की गई बरामद
(1)-आईकॉनिक वाइट-180 एमएल का विस्की का वोतल 48 पीस जिसमे शराब जैसा पदार्थ भरा हुआ है.
(2)-इंपिरियल ब्लू 180एमएल का विस्की का बोतल 229 पीस जिसमे शराब जैसा पदार्थ भरा हुआ है.
(3)-रॉयल स्टैग-375 एमएल का विस्की का बोतल 48 पीस जिसमे शराब जैसा पदार्थ भरा हुआ है.
(4)-आफ्टर डार्क ब्लू रेयर ग्रेन व्हिस्की 180एमएल का बोतल 348 पीस प्लास्टिक का
बोतलनुमा डब्वा जिसमे शराब जैसा पदार्थ भरा हुआ है.
(5)-एमसी डॉवेल्स नो 1 लक्जरी सफेद रंग का बोतल का ढवकन-152 पीस .
(6)-स्टर्लिंग रिजर्व बी-7 बोतल का ढक्कन ब्लू रंग का 56 पीस.
(7)-सीग्राम'स इंपीरियल ब्लू बोतल का ढक्कन नीला रंग का 293 पीस.
(8)-आईकॉनिक वाइट बोतल का ढक्कन काला रंग का 253 पीस.
(9)- आइकॉनिक का 180एमएल का खली बोतल सफेद रंग का 209 पीस.
(10) स्टर्लिंग रिजर्व की 180एमएल का खाली बोतल सफेद रंग का 303 पीस.
(11) सीग्राम क्वालिटी 375 एमएल का खाली बोतल सफेद रंग का 18 पीस.
(12)-काला रंग का छोरा-छोटा प्लाण्टीक का खाली डब्बा 43 पीस.
(13)-एक नीला रंग का प्लास्टिक का बडा जरकिन करीब 40 ली० का जिसमें शराब बनाने वाला केमिकल जैसा करीब 30 लीटर (सरसों का तेल रंग जैसा).
14) एक नीला रंग का प्लास्टीक का बडा बड़ा जरकिन करीब 10 ली० का जिसमें शराब बनाने वाला
केमिकल जैसा करीब 10 ली0 (सरसो का तेल रंग जैसा),
(15) ब्लू रंग का प्लास्टिक का बडा जरकिन 40 लीटर का 05 पीस खाली डब्बा.
(16) एक स्टील का बड़ा ड्रामनुमा जिसमें नीचे नल लगा हुआ खाली ड्राम करीब 50 लीटर का एक पीस.
(17) शील करने वाला मशीन स्टील एवं हरा रंग का 01 पीस.
(18) रॉयल्स्टैग का प्लास्टीक जैसा बोतल में पर चिपकाने वाला लेबल-02 वैडल.
(19) आईकॉनिक का प्लास्टीक जैसा बोतल पर चिपकाने वाला लेबल-01 बैडल
(20) स्तलिंग रिजर्व का प्लास्टिक जैसा बोतल पर चिपकाने वाला लेबल-01 बैंडल पाया गया.
(21)- विदेशी शराब में चिपकाने वाला झारखन सरकार का रेपर, अन्य विदेशी शराब बोतल में चिपकाने वाला रेपर तथा अन्य सामान.