न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का सिर मंडवा दिया. पति ने पहले अपनी पत्नी के साथ लड़ाई करते हुए गाली-गलौज किया और पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो पति ने अपनी पत्नी को धमकी देते हुए उसका सिर मुंडवा दिया.
बता दें कि झगड़े के अगले दिन पीड़िता ने अपनी मां को इस घटना के बारे बताया और मायके चली गई. उसी रात बबीता (पीड़िता) और उसकी मां ने आरोपी राम सागर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए औराई थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें- 'सजा ए मौत'..12वीं पास युवक से MBBS बेटी ने की शादी, नाराज पिता ने रस्म के दौरान मारी गोली
घटना के बाद आरोपी राम सागर फरार हो गया है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरु कर दिया है. और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
