न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के अंबेडकरनगर थाने से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां आपसी विवाद के बाद सोने जा रही एक महिला के घर में घुस कर उसी के देवर व जेठ ने मिलकर मारपीट की और कपड़े खींच अर्धनग्न किया. थाने में सुनवाई न होने के बाद पुलिस अधीक्षक के पास इसकी शिकायत की गई, फिर कई मुकदमा व धारा दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई. महिला ने एसपी से शिकायत कर बताया कि जेठानी के फोन से गाली गलौज दी जा रही थी इसमें जेठानी का आरोप है कि उसी ने नंबर किसी को दिया था, बीते रात जब वह सोने गई तो लात घुसों के साथ उसकी पिटाई कर दी जिससे उसके शरीर में काफी चोटें भी आई. देवर व जेठ ने मिलकर महिला का कपड़ा भी खींचा व अर्धनग्न भी किया. गंभीर चोट भी आई इसको लेकर काफी शर्मशार भी हुई.
आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि जेठ ने महिला के गाल में दांत भी गड़ाए थे, इसका निशान भी है. शिकायत मिलने पर एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. घर में घुसकर मारपीट, लज्जा भंग करने व ऐसे कई धाराओं को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है.