न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: शराब एक बुरी लत तो है ही जिसका असर पीने के बाद समाज में दिखता है पर कई बार कई लोगों की पीने के पहले भी हैरान करने वाली हरकत सामने आ ही जाती है. इसी तरह की एक हरकत महाराष्ट्र के बीड इलाके से सामने आई है जहां एक 72 वर्षीय मां को एक बेटे ने पत्थर से कूच कर सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि मां ने बेटे को शराब के लिए पैसे नहीं दिए थे. अब आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की पूछताछ कर गंभीरता से जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय चोत्राबाई भानुदास सोनार अपने बेटे के साथ गांव में रहती थी. उनके पति पहले ही मर चुके थे, पति की मौत के बाद इकलौता बेटे के साथ मां रहती थी. लेकिन शराब के शिकार बेटा हमेशा से शराब पी कर मां और पत्नी के साथ झगड़ा करता था. इसी से परेशान होकर पत्नी मायके चली गई थी. फिर घर की जिम्मेदारी बूढ़ी मां के उपर आ गई. अब बेटा मां से बार- बार शराब के लिए पैसे मांगता था. एक दिन मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बेटे ने आपा खो दिया और पास पड़े एक पत्थर से मां को बेरहमी से कूचल दिया.
इसी दौरान मां चोत्राबाई की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हलचल सी मच गई, ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, इस घटना ने पूरे गांव को सदमें में डाल रखा है