न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, एक पिता जो CRPF अधिकारी से रिटायर्ड थे उन्होनें अपनी ही बेटी को गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस के जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता को इस बात से नाराज थे कि उसकी MBBS बेटी त्रिप्ती वाघ ने एक बारहवीं पास युवक से शादी कर ली.
यह घटना महाराष्ट्र के जलगांव जिले का हैं. जहां चोपड़ा तहसील में घटी जब त्रिप्ती के पति अविनाश वाघ के घर हल्दी कि रस्म चल रही थीं. उसी वक्त आरोपी पिता किरण मांगले (50 ) ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी बेटी को गोली मार दी जिससे उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. अविनाश वाघ को भी गोली लगी.वो गंभीर रूप से घायल है.
ये भी पढ़ें- शादी के दूसरे दिन नवविवाहिता ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, फांसी लगाकर दी जान
पुलिस की जानकारी के अनुसार , इस वारदात को आरोपी पिता के संग उसका बेटा निखिल मांगले दोनो ने मिलकर अंजाम दिया. पिता के साथ उसेके बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी पिता की खूब पिटाई की.अविनाश को जलगांव के निजी ससून अस्पताल में गंभीर हालत के साथ वेंटिलेटर पर रखा गया है. अविनाश की मां ने किरण मांगले और उसके बेटे निखिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और शस्त्र अधिनियम के आधार पर थाने में हत्या के मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.