न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के नरकटियागंज से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है यहां एक अश्लील वीडियो वायरल होने से आहत एक विवाहित युवती ने सुसाइड कर लिया है. मृत विवाहिता की पहचान अफसाना खातुन के नाम से की गई है. इस मामले में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक के गले में एक काले धब्बे का निशान मिला है. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है आवेदन देने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि वीडियो जारी होने के बाद युवती एक थाने से दूसरे थाने भटकती रही पर किसी ने एक न सुनी.
विवाहिता ने सुसाइड का वीडियो बनाया
आत्महत्या के पहले विवाहिता ने एक वीडियो भी बनाया, हालांकि इस वीडियो की पुष्टि फिलहाल न्यूज 11 नहीं करता है. वीडियो में कहा जा रहा है कि शमशाद ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा अब वो जीना नहीं चाहती है. वीडियो के दैरान विवाहिता काफी डिप्रेशन में दिख रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद शमशाद के उपर कार्रवाई को लेकर थाने में आवेदन दिया गया पर अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्वाई नहीं हो पाई है. युवक ने वीडियो जारी करते रहा था इसी से आहत होकर युवती ने खुदकुशी कर ली. मृतक के पिता का कहना है कि शिकारीपुर थाने आवेदन लेकर पहुंचा तो वहां के पुलिस ने रामनगर थाने जाकर आवेदन देने को कहा, जब वे रामनगर थाने गए तो वहां पुलिस ने आवेदन साइबरल थाने में जाकर देने को कहा. इसी बीच उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. पिता का कहना है कि पुलिस अगर उनके घर जाकर बेटी को समझा भी देती तो बेटी का जान बच भी सकता था. लेकिन रामनगर थाने की पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. कार्रवाई नहीं होने व वीडियो वायरल होने के चलते विवाहिता ने आत्महत्या कर ली.