सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: सावन के पावन महीने में शिव की कृपा पाने के लिए पतरातू से अलग-अलग वाहन में कांवरिया मंगलवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुए. इससे पहले कांवरिया विधि विधान से शिव मंदिर, बजरंगबली मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. जानकारी देते हुए धीरज कुमार पाठक ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर पैदल यात्रा के लिए बाबा धाम देवघर में भगवान शिव को जल चढ़ाकर तथा बासुकीनाथ के लिए रवाना होंगे. इसमें धीरज कुमार पाठक, रंजीत कुमार, राम कुमार, विनोद कुमार, मोहन कुमार, शंकर साहू, अंजना देवी, भीम कुमार, कल्पना कुमारी, राहुल कुमार, राहुल कुमार राजा, रूपा देवी और गायत्री देवी मौजूद थे.