सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: बिरसा मार्किट जनता नगर में झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा पतरातू प्रखंड कमिटी द्वारा आज के बैठक में ये निर्णय लिया गया की कल दिनांक 18/7/25 को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा द्वारा आहूत छाई डैम के मामले पर आंदोलन में शामिल नहीं होगी l जिसकी अध्यक्षता पतरातू प्रखंड अध्यक्ष प्रयाग कुमार एवं संचालन रामगढ़ जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मनोरंजन कुमार किये lविस्थापित रैयतों के मामले पर डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो का जल्द ही पतरातू आगमन होगा lविस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष JLKM से छाई डैम के मामले में आंदोलन में शामिल होने के लिए पार्टी के नेत से मिले थे l लेकिन पतरातू प्रखंड कमिटी आंदोलन में शामिल नहीं होगी
यह भी पढ़ें: बसिया के छह गरीब परिवारों का राशन कार्ड रद्द, बिना कारण बताए कार्रवाई से गरीब परिवार दुःखी