झारखंड » गिरिडीहPosted at: जुलाई 15, 2025 अंचलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक, रेवेन्यू से जुड़े हुए मामलों पर की गई चर्चा
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी अंचल अधिकारी शशि भूषण वर्मा ने राजस्व को लेकर की समीक्षात्मक बैठक की हैं. जिसमें राजस्व कर्मचारी और ऑफिस स्टाफ के साथ बैठक की गई है. बैठक में रेवेन्यू के मुख्य मुख्य एजेंट को समय सीमा पर निष्पादन करने का आदेश दिया गया है. जिसमें लैंड ट्रांसफर मोटेशन, सकसेशन मोटेशन, मोटेशन अपील, लैंड डिमार्केशन हैं. बैठक में लैंड डिमार्केशन पर निर्देश दिया गया कि जिनके भी जमीन नापी का आवेदन आता है, उसे तय समय पर नापी करें. वही रेंट कलेक्शन के लिए हल्का कर्मचारीयों को निर्देश दिया गया कि वह अपने हल्का में रेंट बढ़ाऐ ताकि राजस्व में बढ़ोतरी हो सके.