न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एमपी के धार जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, एक 17 वर्षीय छात्रा को उसी के क्लासमेट ने बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी. आरोपी इस बात को लेकर नाराज था कि उससे छात्रा बातचीत नहीं कर रही थी. इसी गुस्से में किशोरी को खेत में बुला कर उसे धारदार हथियार के साथ उसकी जान ले ली. इससे इलाके में पूरी सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया था इसी से नाराज होकर लड़के ने इस घटने को अंजाम दिया. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पुलिस को मृतक की जानकारी मिलते ही उसने आरोपी को अपने हिरासत में लिया औऱ पूछताछ करने पर उसने जुर्म कूबूल कर लिया. आरोपी का कहना था कि लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था इसी से आहत होकर उसने ये कदम उठाया. इसी दोरान लड़के ने छात्रा को खेत में मिलने बुलाया फिर वहीं धारदार हथियार के साथ उसकी हत्या कर दी. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.