क्राइमPosted at: मई 04, 2025 मुंह पर लगाए टेप व पीछे हाथ बांधा, दिल्ली में 5 साल के स्कूली दिव्यांग के साथ बर्बरता
न्यूज11 भारत
रांची /डेस्कः- दिल्ली के एक प्रायवेट स्कुल में बच्चों के साथ एक दुर्व्यवहार वाली घटना सामने आई है जिसमें एक 5 साल के एक दिव्यांग बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की घटना सामने आ रही है. स्कूल के प्रिंसिपल के शिकायत के बाद महिला टीचर के उपर केस दर्ज किया जा चुका है. पर अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये घटना पिछले 25 अप्रैल को ही हुई है. छात्र जब एक क्लास से दूसरी क्लास जा रहा था तभी एक शिक्षिका ने उसे देख लिया था. टीचर ने बच्चे से पूछा तो उसने अपनी सारी वारदात बता दी. बच्चे ने कहा कि महिला टीचर ने उसके मुंह में टेप लगा दी औऱ पीछे से हाथ भी बांध दिए. आरोपी ने कहा कि बच्चा उसकी बातों को नहीं सुन रहा था. लगातार परेशान भी कर रहा था. घटना की जब जांच की गई तो सीसीटीवी फुटेज निकाली गई. पुलिस ने सीसीटीवी जब्त कर लिए. प्रचार्य ने शिक्षक को हटाने का निर्णय ले लिया. आरोपी को कुछ घंटो के भीतर हमेसा के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है.