न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल पर सरकारी स्कूल के शिक्षिका के साथ धोखे से शादी करने दहेज लेने औऱ शारीरिक शोषण करने के आरोप दर्ज किए जा चुके हैं. शिकायत कर्ता बरेली में सरकारी शिक्षिका के तौर पर कार्यरत है, पुलिस ने शिकायत के आधार पर हेड कांस्टेबल के परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करवाया जा चुका है. अभी भी इस मामले में जांच जारी है. बता दें कि पीड़िता मुजफ्फरनगर निवासी राहुल से विवाह की थी, आरोपी फिलहाल गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस मुख्यालय में तैनात है. महिला ने बताया कि शादी के तुरंत बाद उसके साथ मारपीट किया जाने लगा और दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया जाने लगा. शराब पीकर हमेशा से प्रताड़ित किया जाता था. महिला ने सास के उपर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का मामला भी दर्ज करवाया है. ये भी दावा किया जा रहा है कि इस शादी के पहले भी उसके 4 शादी हो चुके हैं. महिला ने ये बी दावा किया है कि पति एक औऱ शादी करने का प्लान कर रहा है. इसी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने मामला देखकर बताया कि यह एक घरेलू मामला है, दोनों पक्षों में काउंसिलिंग करवाई गई लेकिन प्रक्रिया विफल रही.
बता दें कि इस साल फरवरी में बलिया जिले में दहेज उत्पीड़न मामले से प्रताड़ित होकर जहर खा ली थी और अपना जान गंवा दी थी. जिले की गढ़वाल क्षेत्र में कुकुराहा गांव की ये घटना बताई जा रही है. यहां 30 साल की सुनीता जहरीला पदार्थ सिर्फ इसलिए खा ली थी क्योंकि उसके पति ने उनसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में पुलिस ने छानबीन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.