न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के समय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया (social media) इस्तेमाल करता है. कई लोग रील्स (viral reel) बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. इसका भी अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए. एक ऐसा ही अनोखा कारनाम एक लड़की ने कर दिखाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (viral on social media)हो रहा है.
टिप टिप बरसा पानी पर थिरकी लड़की
वायरल वीडियो में लड़की ने वन पीस ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो में दिख रहा है कि आधी रात को लड़की अपनी कार को घने जंगल में सड़क किनारे लगाकर डांस (Dance Reels) करती दिखाई दे रही है. साथ ही हल्की हल्की बारिश भी हो रही है. लड़की ने अपने बाल खोल कर 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर डांस कर रही है. लड़की ने कार के डेश बोर्ड पर कैमरा लगाया हुआ है. कोई भी राहगीर लड़की के डांस का अंदाज देख डर जाएगा. डांस करते हुए भले ही लड़की ने अपनी जान खतरे में डाली हो लेकिन आप बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे.
Video देख यूजर्स ने लिए मजे
बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर @Sarvagy_ नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 लाख लोगों ने देखा है. साथ ही हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं यूजर्स इस वीडियो पर मजे लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा है कि कुछ भी कहो, लड़की ने डांस तो धांसू किया है. वहीं इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है.