संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बेतिया में एक विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें एक लड़की बैरिया थाने की पुलिस से गुहार लगा रही हैं. विडियो में लड़की अपनी मर्जी से अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग कर शादी करने की बात बता रहीं हैं.
लड़की ने बैरिया थाना से निवेदन करके बाता रही है कि निप्पू कुमार के साथ अपने मर्जी से शादी रचाई है. उनके परिवार एवं नीपू के परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए.
दरअसल 26 जून 2025 को बैरिया थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय बगही ज्ञानीजी के टोला में यही छात्रा दशम वर्ग में पढ़ रही थी कि अचानक बगही रतनपुर पंचायत अंतर्गत निमिया टोला वार्ड नंबर 9 निवासी सुरेंद्र चौधरी का पुत्र निपू चौधरी ने लड़की के हाथ पकड़ कर खिंचने लगा, जिसका विरोध शिक्षक एवं छात्रों ने किया तो निपू ने विद्यालय में टेबल कुर्सी बेंच जंगला का तोड़फोड़ करने लगा, उसके बाद लड़की के मां ने बैरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, थाना अध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि लड़की की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है अंग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
अब लड़की खुद अपनी मर्जी से घर से भाग कर निपु के साथ सात फेरे ले चुकी हैं एवं दोनों परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हों बैरिया पुलिस से निवेदन कर रही हैं.