Saturday, Jul 12 2025 | Time 10:01 Hrs(IST)
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बिहार


जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान, कहा- हत्या अब आम बात हो चुकी है, पुलिस हो गई है थेथर

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान, कहा- हत्या अब आम बात हो चुकी है, पुलिस हो गई है थेथर

शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत


भागलपुर/डेस्क: बिहार की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. जेडीयू के तेजतर्रार विधायक गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने राजधानी पटना में हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "हत्या अब आम बात हो चुकी है, यह कभी नहीं रुकेगा." उन्होंने साफ तौर पर बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब पुलिस 'थेथर' हो गई है, उसमें अनुशासन की भारी कमी आ गई है. गोपाल मंडल ने कहा कि भाई ही भाई की हत्या कर दे रहा है, तो सरकार क्या कर सकती है? पुलिस और कानून अपना-अपना काम कर रहे हैं, लेकिन अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर कटघरे में खड़ा नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा कि "सीएम नीतीश कुमार कहां-कहां जाएंगे? हर जगह वह नहीं पहुंच सकते."

 

पुलिस पर साधा निशाना

गोपाल मंडल ने बिहार पुलिस की कार्यशैली को लेकर कहा कि पहले के समय में पुलिसकर्मियों में डर था. "अगर कोई अधिकारी ठीक से काम नहीं करता था तो उसे तुरंत सस्पेंड या ट्रांसफर कर दिया जाता था. अब वह डर खत्म हो गया है, इसलिए पुलिसकर्मी मनमानी करने लगे हैं." उन्होंने कहा कि विभाग में अब 'थेथरई' हावी हो गई है.

 

नीतीश सरकार को किया याद

हालांकि विधायक ने नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना भी की और कहा कि "बिहार को 10 सालों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहतर ढंग से चलाया. उस दौर में कानून का राज था और लोगों में सरकार का डर था." उन्होंने कहा कि आज भी स्थिति 2005 से पहले जैसी नहीं है, लेकिन अब सुधार की जरूरत है 2005 से पहले की स्थिति से की तुलना.

 

विधायक ने कहा कि बिहार की स्थिति एक समय इतनी खराब थी कि IAS अफसरों तक का पलायन हो जाता था. उन्होंने कहा कि "उस समय अफसरों की पत्नियों के साथ गैंगरेप होते थे, कारोबारी राज्य छोड़कर जाना चाहते थे. लेकिन नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद काफी कुछ बदला अब फिर से उसी ओर बिहार न लौट जाए. इस पर सरकार को गंभीरता से सोचना होगा विपक्ष पर हमला. 

 

गोपाल मंडल ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि "विपक्ष सिर्फ बोलता है, लेकिन समाधान नहीं देता. हम सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि व्यवस्था की खामियों के खिलाफ बोलते हैं." उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कानून-व्यवस्था पर खुलकर बात करेंगे गोपाल मंडल का यह बयान साफ करता है कि बिहार में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर सत्ता पक्ष के भीतर भी बेचैनी है. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री की नीयत और प्रशासनिक योग्यता पर भरोसा जताया, लेकिन पुलिस की कार्यशैली को लेकर उनकी नाराजगी स्पष्ट है. अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस नाराजगी को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या कोई ठोस कदम उठाते हैं या नहीं.

 


 

 

 

अधिक खबरें
भागलपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:33 PM

भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलियां, लूटी गई रकम और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं मामला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहट्ट

कांवरियों के स्वागत के लिए मुंगेर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार, बेहतर सुविधाएं देने को संकल्पित
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:27 PM

मुंगेर में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की आज से शुरुआत हो चुकी है. इसको ले मुंगेर में पड़ने वाले 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया के स्टार्टिंग पॉइंट कमराय में जिलाधिकारी सहित एसपी और जनप्रतिनिधियों ने फीता काट और दीप प्रज्वलित कर मेला का किया उद्घाटन. मेला 26 किलोमीटर कांवरिया पथ पर चलने वाले कांवरियों को मिलेगा हर बेहतर सुविधा . इसको ले जिला प्रशासन संकल्पित है.

बिहार के प्रत्येक 4 में से 3 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:00 PM

गणना प्रपत्रों के संग्रह की अंतिम तिथि से 14 दिन पहले, बिहार में 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं में से 74% से अधिक ने पहले ही अपने प्रपत्र जमा कर दिए हैं. एसआईआर (सार्वजनिक सूचना रजिस्ट्री) के दूसरे चरण में, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं और उनके भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्र कर रहे हैं.

गंडक में नहाने के क्रम में पांच बच्चे डूबे, तीन को स्थानीय लोगों ने बचाया, दो की डूबने से मौत
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:29 PM

पश्चिम चंपारण के बगहा से जहां नगर के रत्नमाला स्थित गंडक नदी मे स्नान कर रहे पांच बच्चे नदी की तेज धार मे डूब गये. जिसमे स्थानीय लोगों की मदद से तीन को बचा लिया गया लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई. वही दो को लोगों ने सही सलामत बचा लिया गया. मृत दोनो बच्चे सहोदर भाई है. जिनकी उम्र क्रमशः 11और् 12 वर्ष है. जानकारी देते हुए समाजिक

सावन के पहले दिन सुल्तानगंज में गूंजा बोल बम, 105 किमी पदयात्रा पर रवाना हुए हजारों कांवड़िये
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:15 PM

भागलपुर सावन महीने की पहली दिन सुल्तानगंज श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई. बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा घाट से हजारों कांवड़िये बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए जल भरकर रवाना हो गए बोल बम के जयघोष के बीच कांवरिए उत्तरवाहिनी गंगा से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पर निकल पड़े.