Thursday, Jul 10 2025 | Time 14:10 Hrs(IST)
  • केंद्र सरकार की खाद्य आपूर्ति टीम ने बेंगाबाद एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण, गोदाम में गंदगी का अंबार देख खाद आपूर्ति टीम ने एजीएम को जमकर लगाई फटकार
  • दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में तैयारी शुरू, हरमू में दिखेगा वृंदावन के प्रेम मंदिर का प्रारूप
  • रांची के रेडिसन ब्लू होटल में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे बैठक की अध्यक्षता
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
बिहार


जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान, कहा- हत्या अब आम बात हो चुकी है, पुलिस हो गई है थेथर

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान, कहा- हत्या अब आम बात हो चुकी है, पुलिस हो गई है थेथर

शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत


भागलपुर/डेस्क: बिहार की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. जेडीयू के तेजतर्रार विधायक गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने राजधानी पटना में हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "हत्या अब आम बात हो चुकी है, यह कभी नहीं रुकेगा." उन्होंने साफ तौर पर बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब पुलिस 'थेथर' हो गई है, उसमें अनुशासन की भारी कमी आ गई है. गोपाल मंडल ने कहा कि भाई ही भाई की हत्या कर दे रहा है, तो सरकार क्या कर सकती है? पुलिस और कानून अपना-अपना काम कर रहे हैं, लेकिन अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर कटघरे में खड़ा नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा कि "सीएम नीतीश कुमार कहां-कहां जाएंगे? हर जगह वह नहीं पहुंच सकते."

 

पुलिस पर साधा निशाना

गोपाल मंडल ने बिहार पुलिस की कार्यशैली को लेकर कहा कि पहले के समय में पुलिसकर्मियों में डर था. "अगर कोई अधिकारी ठीक से काम नहीं करता था तो उसे तुरंत सस्पेंड या ट्रांसफर कर दिया जाता था. अब वह डर खत्म हो गया है, इसलिए पुलिसकर्मी मनमानी करने लगे हैं." उन्होंने कहा कि विभाग में अब 'थेथरई' हावी हो गई है.

 

नीतीश सरकार को किया याद

हालांकि विधायक ने नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना भी की और कहा कि "बिहार को 10 सालों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहतर ढंग से चलाया. उस दौर में कानून का राज था और लोगों में सरकार का डर था." उन्होंने कहा कि आज भी स्थिति 2005 से पहले जैसी नहीं है, लेकिन अब सुधार की जरूरत है 2005 से पहले की स्थिति से की तुलना.

 

विधायक ने कहा कि बिहार की स्थिति एक समय इतनी खराब थी कि IAS अफसरों तक का पलायन हो जाता था. उन्होंने कहा कि "उस समय अफसरों की पत्नियों के साथ गैंगरेप होते थे, कारोबारी राज्य छोड़कर जाना चाहते थे. लेकिन नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद काफी कुछ बदला अब फिर से उसी ओर बिहार न लौट जाए. इस पर सरकार को गंभीरता से सोचना होगा विपक्ष पर हमला. 

 

गोपाल मंडल ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि "विपक्ष सिर्फ बोलता है, लेकिन समाधान नहीं देता. हम सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि व्यवस्था की खामियों के खिलाफ बोलते हैं." उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कानून-व्यवस्था पर खुलकर बात करेंगे गोपाल मंडल का यह बयान साफ करता है कि बिहार में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर सत्ता पक्ष के भीतर भी बेचैनी है. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री की नीयत और प्रशासनिक योग्यता पर भरोसा जताया, लेकिन पुलिस की कार्यशैली को लेकर उनकी नाराजगी स्पष्ट है. अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस नाराजगी को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या कोई ठोस कदम उठाते हैं या नहीं.

 


 

 

 

अधिक खबरें
18 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:33 PM

भागलपुर जिले में दहेज प्रताड़ना की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है. महज 18 वर्षीय नवविवाहिता आरती कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बीती रात भागलपुर के रानुचक इलाके की है, जहां वह अपने ससुराल में रह रही थी. मृतका की पहचान गांधीनगर, मिर्जाचौकी निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी

छपरा में प्रेमिका ने प्रेमी के घर के ही आगे पेड़ से लटक दे दी जान, परिजन बता रहे हत्या, जांच से होगा खुलासा!
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:22 AM

मामला सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक प्रेमिका अपने घर से साढ़े तीन किलोमीटर दूर पैदल चलकर प्रेमी के घर गई थी शादी की बात करने. प्रेमी ने मना कर घर का दरवाजा बंद कर लिया तो प्रेमिका ने प्रेमी के घर के कैंपस में बेल के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी. लेकिन इससे पूर्व वह पेड़ के नीचे इतना जरूर

नवगछिया पुलिस ने स्कॉर्पियो से 555.57 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:12 PM

बिहार में शराबबंदी कानून के तहत करते हुए नवगछिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर अवैध शराब के विभिन्न ब्रांड की कुल 555.57 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई इस मामले में शराब माफिया कृष्णकांत उर्फ अंशु कुमार, पिता सुरेश प्रसाद सिंह, साकिन पकड़ा, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर

नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की पहले से थी दोनों पर नजर
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:04 PM

भागलपुर के नवगछिया पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे और इनके खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सचिन कुमार उर्फ मुर्गा और आशीष कुमार हैं, जो नवगछिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं.

चुनाव आयोग की प्रक्रिया के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद, भागलपुर में भी बंद का असर
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:57 PM

भागलपुर मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर भागलपुर में भी दिखा. सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. प्रदर्शनकारियों ने सरकार और