शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में आपदा मित्र के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने पर जन संसद के संगरक्ष अजीत कुमार ने समर्थन देते हुए इनकी मांग को जायज बताते हुए मांग पत्र का ज्ञापन अंचल पदाधिकारी को सौंपा. इस दौरान जन संसद के संगरक्ष अजीत कुमार एवं आपदा मित्र ने बताया कि आपदा मित्र सुल्तानगंज प्रखंड में 48 है. इन सभी को श्रावणी मेला में डिप्यूटी नहीं दिया गया है.
पर्व त्यौहार में मात्र पांच आपदा मित्र को ही बार-बार डिप्यूटी दिया जाता है, जो आपदा मित्र पर्व त्यौहार में डिप्यूटी किये है. उनको भी वेतन नहीं दिया गया है. इन सभी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर अंचल पदाधिकारी रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा गया, तो अंचल पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया सभी आपदा मित्र को एक साथ श्रावणी मेला में डिप्यूटी नहीं दिया जा सकता है. कोसी करेंगे जितना होगा उतना डिप्यूटी देने का काम करेंगे जितना वेतन नहीं मिला है, उनको वेतन दिया जाएगा की बात कही. इस दौरान आपदा मित्र पिटु कुमार, सहित इत्यादि आपदा मित्र मौजूद थे.