न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान में तेजी लाने को लेकर कर भागलपुर के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई.
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को एकजुट होकर काम करने तथा लापरवाही करने वाले कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य को संपादित करना है. इसलिए बीएलओ के सहयोग में जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, सेविका/सहायिका, आवास सहायक, पीआरएस और विकास मित्र जिसे भी आप कार्य में लगाना चाहते हैं, आप लगा सकते हैं. यदि कोई काम कर्मी नहीं कर रहा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करने की अनुशंसा करें.
सरकारी कर्मी निलंबित होंगे और जो चयनित हैं, वे चयन मुक्त होंगे. यदि कोई कर्मी गलत मनसा से काम नहीं कर रहा है तो उसके विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करना है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि को जागरूक करें तथा उनसे भी सहयोग प्राप्त करें. मल्टीपुल लॉगिन सिस्टम कार्यरत है, अपलोडिंग करने के लिए मल्टीपुल लॉगिन सिस्टम का उपयोग करें. यदि बीएलओ ऐप काम नहीं कर रहा है तो सबसे पहले ऐप को अनइनस्टॉल करें. इसके बाद मोबाइल को स्विच ऑफ करें, फिर पुनः मोबाइल को स्विच ऑन करें और ऐप को डाउनलोड कर इस्तेमाल करें. ऐप काम करने लगेगा.
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों से बारी बारी से वहां की प्रगति की जानकारी प्राप्त की. शहरी क्षेत्र में सहयोग न करने वाले तीन डीलर को टर्मिनेट करने का निर्देश दिया गया है. नारायणपुर के सीडीपीओ पर कार्य में लापरवाही बरतने के विरुद्ध उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है. तथा वहां के दो महिला पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया है. नवगछिया के अपर निर्वाचन पदाधिकारी, पीरपैंती के जीविका के बीपीएम तथा दोनों आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका एवं जगदीशपुर के जीविका के बीपीएम को कार्य में लापरवाही बरतने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई है. बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे.