न्यूज 11 भारत
दुमका/डेस्क: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में कोयला और लकड़ी माफियाओं का आतंक जारी है. प्रखंड के बादलपाड़ा लुटिया पहाड़ी वन क्षेत्र से फारेस्ट विभाग की टीम में दो पिकअप वैन में लदे कोयला जब्त किया है हालांकि, कोल माफिया और वाहन चालक भाग निकलने में सफल रहा. दरअसल, वनपाल तरनी मंडल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बादलपाड़ा इलाके में अवैध रूप से कोयला का उत्खनन कर उसे बंगाल ले जाया जा रहा हैं. वन विभाग के टीम ने पीछा करते हुए रानेशवर थाना क्षेत्र के जीवनपूर मोड़ के समीप पकड़ा.
वनपाल ने कार्रवाई करते हुए दोनों पिकअप वैन में लोड कोयला पकड़ा और दुमका के वन डिपो में लाकर रखा हैं. वहीं, शिकारीपाड़ा वन क्षेत्र के छातुपाड़ा जंगल से हाईवा में लदा 100 पीस सखुजा का लकड़ी जब्त कर दुमका वन डीपी में लाकर रखा है. वहीं हाईवा चालक और लकड़ी माफिया भागने में सफल रहा. वनपाल तारुणी मंडल ने कहा कि यह चिन्हित किया जा रहा है कि इस गैर कानूनी कार्य में कौन-कौन से लोग संलिप्त हैं. उसके बाद उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हम आपको बता दें कि वन विभाग के द्वारा लगातार कारवाई जारी है लेकिन कोयला और लकड़ी माफिया बाज नहीं आ रहे हैं.