केसरीनाथ यादव/न्यूज11 भारत
दुमका/डेस्क: झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निर्देशानुसार मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के सीएम उत्कृष्ट विद्यालय दलाही में प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अंडर 17 और 19 के कुल 37 बालक ,बालिकाओं ने एकल एंव युगल स्तररिय हिस्सा लिया. जिसमे अंडर 17 में एकल बालिका वर्ग की विजेता बने सीएम उत्कृष्ट विद्यालय के दीप्ती निशा मरांडी व उपविजेता पूर्णिमा बेसरा उच्च विद्यालय दलाही युगल वर्ग में विजेता प्रिया कोल एवं कुमारी पूर्णिमा लायक उच्च विद्यालय दलाही व उपविजेता सुखी हेम्ब्रम एंव पूजा कुमारी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय वही अंडर 19 बालिका एकल में विजेता बनी रिया कुमारी उच्च विद्यायल दलाही की बनी.
अंडर 17 के बालक वर्ग अकाल में अभय कुमार संताल आवासीय विद्यालय मसलिया, उपविजेता सिंहराज मरांडी उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवासोल रहा.अंडर 19 बालक वर्ग में विजेता प्रवीण कुमार पंडित संताल आवासीय विद्यालय मसलिया व उपविजेता बने पवन प्रकाश उच्च विद्यायल दलाही के रहे. इस अवसर पर बीईईओ जे स्लाम, बीपीओ उषा किरण हांसदा, बीआरपी मुकेश कुमार,राजेश कुमार निराला,उत्पल पल,खेल शिक्षक षष्ठीपद नंदी,वीरेन टुडू,सहायक अध्यापक हरेराम झा आदि मौजूद रहे.