न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: चाईबासा के नोवामुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुदी टोली सालीकुटी निवासी लागुरी दंपती पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग महिला बुधनी लागुरी (56 वर्षीय) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके पति सिंगा लागुरी (70) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है.
जानकारी के अनुसार, सिंगा लागुरी अपने भतीजे बुधराम लागुरी एवं उसकी पत्नी लुंगी लागुरी के साथ पदापहाड़ जा रहे थे. जैसे ही वे पदापहाड़ गांव के सामने पहुंचे, अचानक जंगल की ओर से एक उपद्रवी जंगली हाथी दौड़ते हुए आया और सिंगा और बुधनी लागुरी को सूंड से उठाकर कई बार जमीन पर पटका रौंद दिया.