Sunday, May 11 2025 | Time 03:30 Hrs(IST)
झारखंड » चाईबासा


जंगली हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

जंगली हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: चाईबासा के नोवामुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुदी टोली सालीकुटी निवासी लागुरी दंपती पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग महिला बुधनी लागुरी (56 वर्षीय) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके पति सिंगा लागुरी (70) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है.



जानकारी के अनुसार, सिंगा लागुरी अपने भतीजे बुधराम लागुरी एवं उसकी पत्नी लुंगी लागुरी के साथ पदापहाड़ जा रहे थे. जैसे ही वे पदापहाड़ गांव के सामने पहुंचे, अचानक जंगल की ओर से एक उपद्रवी जंगली हाथी दौड़ते हुए आया और सिंगा और  बुधनी लागुरी को सूंड से उठाकर कई बार जमीन पर पटका रौंद दिया.

 


 

 


अधिक खबरें
मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, सात स्मार्ट फोन किए गए बरामद
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:13 PM

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर उन्धन चौक के पास से चोरी के मोबाइल बेचने के प्रयास में लगे एक सक्रिय अपराधी शुभम महतो (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से कुल सात चोरी के स्मार्ट फोन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार गर्भवती महिलाओं के लिए महिला चिकित्सक के द्वारा जांच किया गया
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 4:42 PM

चाईबासा के सिविल सर्जन सुशांत कुमार मांझी के द्वारा जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार गर्भवती महिलाओं के जांच के लिए चाईबासा जिला के झीकपानी से आयी महिला चिकित्सक डाँ विनीता लकड़ा के द्बारा एएनसी जांच शिविर आयोजित की गयी. सीएचसी में

मनोहरपुर-जहरीले सर्प दंश से दो किशोर गंभीर,सीएचसी में हुए इलाजरत
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 3:39 PM

बीती गुरुवार देर रात सर्प दंश के शिकार दो किशोर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया. सर्प दंश से पीड़ित किशोर 13 वर्षीय सेलम चंपिया छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाटकुड़ी का रहने वाला है.वहीं 14 वर्षीय करण अंगरिया मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाघरा का रहने वाला है.

तुईबीर पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, ग्रामीणों को महत्वपूर्ण कानूनी संबंधित बातों से कराया गया अवगत
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 3:44 PM

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में आज तुईबीर पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पीएलवी हेमराज निषाद एवं पीएलवी रत्ना चक्रवर्ती के द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को कई महत्वपूर्ण कानूनी संबंधित बातों से अवगत कराया ताकि वह अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक हो सके जिसमें बाल विवाह और डायन प्रथा दोनों ही समाज में गंभीर कुरीतियां हैं जो बच्चों और महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करती हैं. बाल विवाह बच्चों को उनकी शिक्षा और विकास से वंचित करता है, जबकि डायन प्रथा के कारण महिलाओं को उत्पीड़न और हिंसा का सामना करना पड़ता है.

मनोहरपुर में मानदेय में विलंब होने पर फिर से हड़ताल पर उतरे 108 एंबुलेंस कर्मी
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 8:16 PM

108 एंबुलेंस सेवा सम्मान फाउंडेशन के द्वारा बकाया मानदेय का भुगतान में विलंब किए जाने को लेकर 108 एंबुलेंस कर्मी आज़ दिनांक 06 मई दिन मंगलवार को फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती रेफर मरीजों के साथ साथ उनके परिजनों को भी 108 एंबुलेंस सेवा के अभाव में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है एक माह के अंतराल में दो बार एम्बुलेंस कर्मीयों के हड़ताल से विशेष कर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है की स्वास्थ्य विभाग और सम्मान फाउंडेशन के बीच एमओयू के तहत 108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मीयों को पिछले दो माह से मानदेय बकाया है. इसके बावजूद भी एंबुलेंस सेवा कर्मी आपात स्थितियों में भी सेवा कार्य में लगे हुए हैं.