केसरीनाथ यादव/न्यूज 11 भारत
दुमका/डेस्क : आरवीएस स्किल्स अकादमी, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में एक सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला नियोजन-सह जिला कौशल पदाधिकारी मो० जावेद अंसारी, यूएनडीपी के प्रमोद साहनी, संस्थान के सेंटर मैनेजर बालिस्टर प्रसाद और प्लेसमेंट हेड चंदन गुप्ता उपस्थित थे. इसके अलावा एस पी अपैरल के प्रतिनिधि रंजीत कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे. प्लेसमेंट ड्राइव के तहत कुल 55 छात्रों का साक्षात्कार लिया गया, जिनमें से 42 छात्रों का चयन तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित एस पी अपैरल कंपनी में किया गया. सभी चयनित छात्रों ने "सैंपलिंग टेलर" ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया था. इन्हें ₹15,623 मासिक वेतन पर नियुक्त किया गया है. इस मौके पर छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और आरवीएस स्किल्स अकादमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केंद्र युवाओं को न केवल हुनरमंद बना रहा है.