ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: शुक्रवार को दामोदर में डूबा महाल गांव निवासी नव बनर्जी के 25 इकलौता वर्षीय पुत्र विशाल का शव 30 किमी दूर दामोदर के करगली घाट से ग्रामीणों के प्रयास से रविवार की शाम बरामद हुआ. इस दौरान बेसहारा पिता ने स्थानीय अमलाबाद ओपी से लेकर सीमावर्ती सुदामडीह थाना पुलिस के अलावे सांसद विधायक से भी नदी में डूबे पुत्र के तलाश की गुहार लगाया,परंतु किसी के द्वारा सहयोग नही किए जाने का बात बताया गया. बल्कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत तीन दिनों से लगातार ही विभिन्न माध्यमों से तलाश जारी रखा गया था. इसी दौरान रविवार की शाम ग्रामीणों ने विशाल का शव पुरुलिया जिले के चेलियामा थाना क्षेत्र स्थित करगली दामोदर नदी घाट में पानी में तैरता पाया. इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना देकर अग्रेतर कार्यवाही जारी है. इधर इकलौता पुत्र के मौत की खबर से वृद्ध माता पिता व पत्नी समेत स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: भरनो प्रखंड के 3 गांवों में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की घुरती रथयात्रा हुई संपन्न