प्रेम कुमार सिंह/ न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखंड के समसेरा करंजटोली,करौंदाजोर और करंज गांव स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और माता सुभद्रा की घूरती रथ यात्रा का आयोजन बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ.भगवान जगन्नाथ अपने मौसी बाड़ी (गुंडिचा मंदिर) से 9 दिन में रथ पर सवार होकर देवालय लौटे.इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण उमड़े और रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया.चारों ओर हरि नाम संकीर्तन,भजन-कीर्तन और जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा.
मंदिर के कमिटी के लोगों ने बताया कि हर वर्ष इसी प्रकार गांव में रथ यात्रा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित की जाती है. ग्रामीणजन भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के रथ को खींचने में विशेष उत्साह दिखाते हैं और इसे अपने जीवन का पुण्य कार्य मानते हैं.
इस अवसर पर मेला का भी भव्य आयोजन किया गया जहां खेल तमाशा,खिलौना तरह तरह के मिढ़ाई मेला का शोभा बढ़ाया.इस अवसर पर समसेरा के जगरनाथ उरांव, जुब्बी भगत,गो भगत, चोटया भगत,चंदर उरांव,रोपना भगत,विनय साहू,मंजू देवी,कपिल गोप,करंज गांव में रिपुसूदन सिंह,दिवाकर सिंह,अवध सिंह,संजय सिंह,मृत्युंजय सिंह,रामनंदन सिंह,गोपेश्वर सिंह,आशेश्वर सिंह,शिव जायसवाल,रंजीत जायसवाल,अर्खिता नंद देवघरिया,फेकू देवघरिया समेत कई गणमान्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे. सभी ने भगवान की आरती उतारी और भजन-कीर्तन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया.
यह भी पढ़ें: जामा प्रखण्ड से एफसीआई का 85 बैग चावल लदा वाहन पुलिस ने किया जब्त