झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना बिरसा कृषिक पाठशाला में बसिया के किसान अब सीखेंगे खेती के आधुनिक हुनर
न्यूज़11भारत
गुमला /डेस्क: बसिया थाना मुख्यालय के समीप सरकार के महत्वाकांक्षी योजना बिरसा कृषि पाठशाला के कार्य तेजी पर है.इस पाठशाला में किसानों को खेती के आधुनिक हुनर सिखाया जाएगा.साथी मुर्गी पालन, सुकर पालन, गाय पालन,आदि कई प्रकार के आधुनिक तरीके से फार्मिंग के तरीके सिखाए जाएंगे.प्रोजेक्ट मैनेजर सुभाष सिन्हा ने बताया कि इस पाठशाला में कृषकों को आधुनिक तरीके की खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे किसान अच्छे तरीके से खेती कर पाएंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी.किसानों के फसल की बिक्री के लिए उचित बाजार की व्यवस्था की जाएगी.
पाठशाला का उद्देश्य
कृषक पाठशाला के माध्यम से कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा कृषकों को क्षमता विकास एवं प्रत्यक्षण पर वैज्ञानिक विधि से प्रशिक्षित किया जाएगा. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा सरकार के अन्य विभागों के बीच योजनाओं का लक्षित अभिसरण तय किया गया है. उसमें क्लस्टर आधारित बिरसा गांव में मलचिंग तकनीक द्वारा सिंचाई सुविधा विकसित करना, फॉरवर्ड लिंकेज सेवा के माध्यम से लाभुक कृषकों को आर्थिक सुदृढीकरण प्रदान करना है. साथ ही फसल की कटनी के उपरांत आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना है, ताकि उत्पाद को सुरक्षित रखा जा सके. हीं कृषकों को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग एवं अन्य दूसरे सरकारी विभागों की योजनाओं के बारे में जागरूक करना भी उसमें शामिल है.