नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया प्रखंड के किन्दिरकेला में जिला परिषद मद 15 वें वित्त से बनने वाले लगभग 300 फिट नाली निर्माण का शिल्यान्यास जिला परिषद सदस्य बसंती डूंगडुंग द्वारा किया गया. यह नाली तूफानी खान के घर से लेकर शेखमुजलिम के घर तक बन रहा है. मालूम हो कि नाली नही होने से बरसात में स्थानीय लोगो को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था जिसकी जानकारी उन्होंने जिप सदस्य बसंती डूंगडुंग को दिया. जिसपर पहल करते हुए जिप सदस्य द्वारा नाली निर्माण का प्रस्ताव जिला परिषद बैठक में रखकर पास कराया गया. इस मौके पर मुंतजिर खान, मुबारक खान,तैयब खान,सुलेमान खान,मजलूम खान, शेख तकसीम,शेख हफीफ़ समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे.