झारखंड » गुमलाPosted at: मई 12, 2025 चैनपुर में बकरी चोरी के आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
चैनपुर/डेस्कः- चैनपुर प्रखंड के छिछवानी गांव निवासी कहरु यादव उम्र 85 वर्ष ग्राम छीछवानी थाना चैनपुर जिला गुमलाआवेदन दिया था कि रात्रि 8:30 बजे अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने वृद्ध दंपति के घर में घुसकर अपने को नक्सली संगठन बताते हुए 6 बकरी उठा ले गए थे उक्त कांड का उद्वेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक छापामारी दल गठित किया गया . छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में चोरी की गई तीन बकरियां तीन खांसी को बरामद करते हुए कांड में सन लिप्त अभियुक्त इबार खान उम्र 20 वर्ष समीर खान उम्र 25 वर्ष साहिल खान उम्र 20 वर्ष आसीन खान लंगड़ा मोर उम्र 20 वर्ष सद्दाम खान उम्र 29 वर्ष रमजान मियां रमजान मियां सभी आजाद बस्ती के रहने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.