प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के मिशन चौक के पास रविवार की शाम को दो बाईकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार 6 लोग घायल हो गए.प्राप्त जानकारी के अनुसार दुम्बो,भगतटोली गांव निवासी गणेश उरांव 25 वर्ष,रोशन बाड़ा 18 वर्ष एवं राहुल उरांव 8 वर्ष अपने बाइक पर सवार होकर दुम्बो से भरनो की ओर जा रहे थे.वहीं दूसरी बाईक से जुरा गांव निवासी मनीष उरांव,17 वर्ष,अमृत बादा 18 वर्ष एवं अनमोल बाड़ा 18 वर्ष सभी एक ही बाईक में सवार होकर जूरा से भरनो आ रहे थे.तभी इस क्रम में भरनो के मिशन चौक के समीप दोनों के बीच पीछे से टक्कर हो गई.दोनों बाइक में सवार सभी लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गए.दुर्घटना की सूचना मिलने पर भरनो पुलिस घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो अस्पताल पहुंचाया.इस दुर्घटना में गणेश उरांव,मनीष उरांव को ज्यादा चोट लगी लगी है.जबकि अन्य युवकों को हल्की चोट लगी.भरनो अस्पताल में सभी घायलों का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.