न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: विमान में एक महिला को अचानक से डायरिया की समस्या स्टार्ट हो गई. जिसके वजह से एयरलाइंस को फ्लाईट रद्द करनी पड़ गई. महिला ने खुद सोशल मीडिया में बताया कि कैसे अचानक से शुरु हुई दस्त व विमान को करना पड़ा रद्द.
शुरु हो गया बेकाबू दस्त
महिला ने बताया कि वो कई राक्षस नहीं है कि बहुत सारा खाना खा लेगी. महिला ने कहा कि बस मुझे अचानक से फ्लाईट में दस्त आ गया. जिसकी वजह से युनाईटेड एयरलाइंस ने कथित तौर पर उड़ने रद्द कर दी. ताकि हैजटेक विशेषज्ञ विमान की सफाई कर सके.
रीनर्टसन ने कहा कि उसने अकेले ही इंडियानापोलिस से उड़ाने रद्द करवा दी. उन्होने 2 करोड़ से ज्यादा टिकटॉक दर्शकों से माफी मांगते हुए कहा कि उड़ान के रद्द होने से अगर किसी को किसी प्रकार का असर पड़ा हो तो इस बात की मुझे बड़ा अफसोस है. साथ में ये भी कहा कि मैं बड़ी पीडा व दर्द से गुजर रही थी.
रीनर्टसन ने कहा कि वह फिल्म की प्रीमियर के लिए पुर्तगाल से अमेरिका जा रही थी. तभी अचनाक से पेट में कुछ अजीब सी होने लगी. असल में रीनर्टसन को फूड प्वाईजनिंग की समस्या हो गई थी.
रीनर्टसन ने बताया कि पिछली रात अधपका हैमबर्गर खाया था शायद इसी वजह से उसके पेट में ऐसा कुछ हो रहा था.
रीनर्टसन ने कहा कि उनकी खुशकिस्मत थी कि उनकी पेट के गिड़गिड़ाहट के वजह से विमान को अनिर्धारित जगहों पर नहीं रोकना पड़ा, हालांकि इस कारण से यात्रियों को शौचालय जाने से रोका गया.