बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति के निर्देश पर रात्रि दो बजे जिला खनन निरीक्षक ने चौका NH 33 में अवैध बालू लोड दो हाइवा ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को जप्त कर चौका पुलिस को सौंपा. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि चौका, चांडिल, ईचागढ़, तिरुलडीह में अवैध बालू भण्डार कर माफिया रात को हाइवा ट्रक में अवैध बालू लोड कर जमशेदपुर शहर में बेचते हैं. जिसमें सरकार का राजस्व नुकसान हो रहा है.
उन्होंने कहा कि ईचागढ़, तिरुलडीह, चौका में सरकारी लाइसेंसधारीयों का बालू भण्डार है , वहां से बालू कागजात के साथ लोड करें न कि अवैध बालू भण्डार से, उन्होंने कहा कि अवैध बालू लोड गाड़ी पकड़ा जाने पर सिधे मामला दर्ज होगा. जिला खनन पदाधिकारी के कारवाई पर बालू माफिया में हड़कंप मच गया है.