संतोष कुमार/न्यूज़11
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में तीन दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सरायकेला, खयसावां, कुचाई, गम्हरिया, राजनगर, ईचागढ़, चाडिल, नीमडीह, कुकडू प्रखंड की बालक-बालिका वर्ग की टीमें ले हिस्सा ले रही है. सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त ने कहा कि झारखंड खेल की धरती है.जिला उपयुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड खेल की धरती है. चाहे हॉकी तीरंदाजी, शूटिंग फुटबॉल में ही क्यों ना हो. हॉकी के क्षेत्र में खूंटी अपना पश्चिम लहर चुका है. जिला तीरंदाजी और फुटबॉल किस क्षेत्र में अपनी पहचान बन चुका है. उन्होंने कहा कि आपने नेचुरल खेल का प्रदर्शन करें. किसी दबाव में खेल नहीं खेल पाएंगे. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि यह प्रतियोगिता स्कूल की बच्चों को प्रतिभा निकालने का मौका देता है. इस खेल के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा निखारे. और अपना भविष्य उज्जवल बनाए. सरायकेला खरसावां जिला खेल के क्षेत्र में अलग पहचान बन चुकी है. डीएसई कैलाश मिश्रा ने कहा, खेल टीम भावना के रूप में खेला जाता है. खेल में कई व्यावहारिक जीवन की सीख देती है. इस दौरान मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर अंचल अधिकारी भोलानाथ महतो जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन तरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया.
यह भी पढ़ें: चैनपुर में जन शिकायत निवारण दिवस मनाया गया, 104 में से 99 शिकायतों का तत्काल निपटारा