प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: प्रखंड अंतर्गत लात पंचायत के ग्रामीणों को पिछले एक वर्ष से बिजली की सुविधा नहीं मिल पा रही है. बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि ग्रामीण लगातार शिकायत करने के बावजूद अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि कई दशकों के इंतजार के बाद कुछ वर्ष पूर्व पंचायत में बिजली पहुंची थी, जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई थी. लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली पोल और तार लगाने का कार्य बहुत ही घटिया तरीके से किया गया था. ठेकेदार द्वारा मानकों को ताक पर रखकर काम किया गया, जिसका नतीजा यह है कि आज कई जगहों पर पोल और तार गिर चुके हैं. इसी कारण पिछले एक साल से पूरे पंचायत में बिजली बाधित है.
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने मनमाने तरीके से कार्य कर मोटी रकम वसूल ली और विभाग ने भी आंख मूंद कर उसे सहयोग दिया. परिणामस्वरूप आज गांव बिजली से वंचित है, परंतु ठेकेदार मालामाल हो चुका है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द लात पंचायत में बिजली आपूर्ति बहाल की जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बरवाडीह बिजली कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने को बाध्य होंगे.