बसंत कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
सरायकेला/डेस्क: बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित छात्र-छात्राओं की टीमों ने सहभागिता की. कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा ने स्वागत संबोधन देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की जानकारी साझा की तथा कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्कूली बच्चों में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है. साथ ही, खेल के माध्यम से अनुशासन, समर्पण एवं टीम भावना जैसे गुणों का विकास भी सुनिश्चित करना है.
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया. इस दौरान दोनों गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया.
उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासन के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं. विद्यालय केवल पठन-पाठन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करने का भी मंच है.
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले के युवाओं ने तीरंदाजी, फुटबॉल जैसे विभिन्न खेलों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हमें आशा है कि भविष्य में भी हमारे जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे. उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे.