संतोष कुमार/न्यूज़11
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुकड़ु प्रखण्ड के पारगामा पंचायत भवन का ऊपरी मंजिल का एक कमरा का छत गिर गया, वहीं ऊपरी मंजिल के लगभग सभी कमरे का छत का सरिया दिखाए दे रहा है.छत के गिर जाने से नीचे मंजिल के कमरे पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कमरे के कोई जगह पानी का रिसाव देखने को मिल रहा है. वहीं लगभग खिड़कियां टूटा हुआ है तो कोई खिड़कियां खुलती ही नहीं है, जिससे पंचायत भवन में बिजली जाने पर अंधेरा हो जाता है,क्योंकि बिजली बैकअप का समुचित व्यवस्ता भी नहीं है.भवन का स्थिति की बात कही जाए तो एकदम जर्जर हालात में है.
पारगामा पंचायत के मुखिया लालू माझी: मुखिया ने कहा कि भवन का स्थिति बहुत ही जर्जर है और इस तरह से भवन का गिर जाने से पंचायत में बैठने में भी डर महसूस हो रहा है,उन्होंने कहा कि पंचायत में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार का योजना का संचालन किया जाता है,भवन का इस तरह से खराब हो जाने से सभी प्रकार का कार्य,आय,जाती,आवासीय जन्म एवं मृत्य आदि प्रमाणपत्र,मनरेगा का विभिन्न कार्य के साथ साथ अनेकों योजनाओं पर विशेष कर असर पड़ जाएगा. विभाग इस विषय को तत्काल ही संज्ञान में लेकर पंचायत भवन का यथाशीघ्र मरम्मती करें या नया भवन निर्माण हेतु विवेचना करे एवं वर्तमान में भवन का स्थिति को देखते हुए किसी और भवन में कार्य संचालन हेतू विशेष व्यवस्था किया जाना चाहिए.