झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 22, 2025 लापुंग में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प मामले में मुख्य आरोपी पूर्व नक्सली पुनय उरांव की जमानत याचिका कोर्ट ने की रद्द

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लापुंग में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुआ था, जिसमें मामले के मुख्य आरोपी पूर्व नक्सली पुनय उरांव उर्फ पवन को अग्रिम बेल देने से कोर्ट का इनकार कर दिया हैं. प्रधान न्याययुक्त की कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया हैं. लापुंग थाना क्षेत्र के कोयनरा गांव में 56 एकड़ जमीन को लेकर विवाद था. रातू महराजा ने ग्रामीणों को खेती के लिए जमीन दिया था. जिसपर ग्रामीण दावेदारी कर रहे थे. 3 जून को ग्रामीणों ने ग्रामसभा आयोजित की थी, जिसका नेतृत्व पुनय उरांव कर रहे थे. जिसकी सूचना पर लापुंग थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे. तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसमे थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे. बचाव में पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई थी. जिससे एक ग्रामीणों को गोली लगी थी. जिसके बाद इलाके तनावपूर्ण हो गई थी. पूर्व नक्सली पुनय उरांव पर ग्रामीणों को भड़काने का आरोप हैं. पुलिस पर हमला करने, उकसाने समेत कई आरोप लगाए गए है. मामले को लेकर पुनय उरांव उर्फ पवन समेत 56 के खिलाफ नामजद और 400 अज्ञात के खिलाफ लापुंग थाना में कांड संख्या 16/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.