झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 23, 2025 802 बोतल शराब गटक जाने वाले चूहे की हुई पहचान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 802 बोतल शराब गटक जाने वले चूहे की पहचान हुई हैं. विभागीय जांच के बाद पहचान हुई हैं. मामले में मध्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो का बयान आया है उसमें उन्होंने कहा है कि रेंगने वाले नहीं दो पैरों पर चलने वाले चूहे थे. इन चूहों पर आरोप तय कर विधि सम्मत कार्यवाई होगी. धनबाद एक्साइज विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर को विभाग ने शोक कॉज किया हैं. शो कॉज के जवाब का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई होगी.