न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ईडी ने बोकारो के तेतुलिया मौजा में 107 एकड़ वन भूमि की कथित फर्जी खरीद-बिक्री मामले में अपनी जांच तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज सुबह ED की एक टीम रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा पहुंची, जहां इस मामले के मुख्य आरोपी इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से गहन पूछताछ जारी हैं.
ED अधिकारियों ने सुबह 10:30 बजे जेल पहुंचकर अपनी कार्यवाही शुरू की. उन्हें पीएमएलए कोर्ट से दोनों आरोपियों से जेल में पूछताछ करने की अनुमति मिल गई थी, जिसके बाद यह पूछताछ की जा रही हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा स्थित 103 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के संबंध में 12 जुलाई को सीआईडी (CID) की टीम ने इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया था.