न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के सैंकड़ों कार्यकर्ता झारखंड फार्मेसी काउंसिल कार्यालय का घेराव करने पहुंचे बरियातू. JLKM के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत दो अलग-अलग संस्थाएं बनाई गई हैं – झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल रांची और फार्मेसी परीक्षा संचालन समिति. दोनों का कार्यक्षेत्र अलग है, लेकिन 2019 से एक ही व्यक्ति दोनों संस्थाओं में कार्य कर रहा है.
देवेंद्र नाथ महतो ने आरोप लगाया कि फार्मेसी परीक्षा पास करने से लेकर प्रमाणपत्र मिलने तक और फार्मासिस्ट के पंजीयन तक हर स्तर पर छात्रों से मोटी रकम का लेनदेन किया जा रहा है. यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और झारखंड के स्थानीय योग्य युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है.
वहीं सूरज कुमार साहू ने कहा कि अब तक फार्मेसी काउंसिल में जिन लोगों को अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है, उनमें कोई भी मूल झारखंडी नहीं है. JLKM अब इस मुद्दे पर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी और मांग की कि योग्य और मूल झारखंडियों को इन पदों पर नियुक्त किया जाए