झारखंडPosted at: अगस्त 04, 2025 बहरागोड़ा के गांव में खेत पर काम करने के दौरान ठनका गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के डमजुड़ी पंचायत के नेकडाडीहा गांव के कमल घोष वर्षीय 55 ठनका गिरने से मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक वे एकताल मौजा में खेत पर धान की रोपाई कर रहे था.अचानक दोपहर तीन बजे ठनका गिरने से खेत में मौत हो गईं.तत्काल स्थानीय लोगों ने सूचना पाकर उनको खेत से उठाकर गांव लाया गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.वाहन की मदद से सीएचसी बहरागोड़ा लाकर भर्ती कराया जहा चिकित्सक ने मृत घोषित किया.उनके पीछे एक बेटा शिव शंकर घोष, और पत्नी काजल घोष और पूरे परिवार को छोड़कर चले गए.सूचना मिलते ही परिवार वाले रोते बिखलते रहे .इस घटना से पूरे गांव मातम पसरा गया. परिजनों प्रखंड प्रशासन से सरकारी योजना के तहत मुआवजा दिलाने के लिए मांग की.