
News11, News 11 News, News 11 Bharat, Jharkhand, Jharkhand News Ghaghara News
पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
घाघरा/डेस्क, श्रावण माह के अंतिम सोमवारी को घाघरा के प्रसिद्ध देवाकी बाबाधाम शिव पार्वती मंदिर में जलाभिषिक को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. अपराह्न चार बजे तक भीड़ पूजा अर्चना को लेकर मंदिर परिषर में लगी रही. काफी संख्या में महिला पुरूष भक्त लंबी कतारों में अपनी बारी का घंटो इंतजार करते रहे और शिव पार्वती का अभिषेक कर मनोवांक्षित बर मांगा. देवाकी बाबाधाम प्रबंधन समिति द्वारा देर शाम तक लंगर में हलवा प्रसाद वितरित किया गया. वहीं चाय का भी लुफ्त भी भक्तों ने उठाया. प्रबंधन समिति के लोगों ने अंतिम सोमवारी को 120 लीटर दूध की चाय की भी ब्यवस्था की थी. मेले में मिठाई की दुकानें, प्रसाद दुकान एवं झूले में काफी भीड़ देखी गयी. छठ मुहल्ला घाघरा के भक्तों द्वारा आकर्षक शिवलिंग के साथ विशाल कांवड़ यात्रा लेकर पैदल चल देवाकी बाबाधाम पहुँचे. इधर पुलिस प्रशाशन भी चाक चौबंद रही ताकि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा अर्चना की जा सके. भक्तों के लिए पार्किंग की भी ब्यवस्था की गई थी.