न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटक मनीष रंजन का पार्थिव शरीर आज, रांची एयरपोर्ट पहुंचा हैं. मौके पर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री,भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि करने पहुंचे हैं.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर बुधवार को हुए आतंकी हमले में आईबी के अफसर मनीष रंजन की जान चली गई. बता दे कि मनीष रंजन हैदराबाद में आईबी के सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात थे. वह अपनी पत्नी जया मिश्रा, 12 साल के बेटे और 8 साल की बेटी के साथ कश्मीर घूमने गए थे. जहां आतंकी हमले में मनीष की मौत हो गई. मनीष रंजन झालदा के मूल निवासी थे.