न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: देश में मौसम तेजी से बदल रहा हैं. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही आंधी-बारिश का दौर कम होने के बाद अब फिर से गर्मी पड़ने वाली है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने हीटवेव के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में भारत के कई राज्यों में तापमान में अप्रत्याशित दर से बढ़ोत्तरी हुई हैं. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश राजस्थान, बिहार और उड़ीसा में गर्मी और विकराल रूप लेने वाली है.
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
झारखंड की बात करें तो राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में झुलसाने वाली गर्मी और लू के आसार जताए गए हैं. आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, आने वाले दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की आशंका हैं. मौसम विभाग ने 22 अप्रैल को रांची सहित अन्य जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार जाने की संभावना हैं. जिससे राज्यवासियों को तपती गर्मी से परेशान होना पड़ेगा. जिसका सीधा असर जन-जीवन पर पड़ सकता हैं.
आज इन जिलों में हीटवेव से रहें सतर्क
आज, (23 अप्रैल) को रांची समेत कुछ जिलों बोकारो, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, साहिबगंज, देवघर, दुमका , लोहरदगा, धनबाद, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. दोपहर में 11 से 3 बजे तक गर्म हवा, लू भी चलेगी.
गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वातावरण में नमी की मात्रा अधिक होने से गर्मी का एहसास वास्तविक तापमान से अधिक होगा. ऐसे में लोगों को लू से बचाव और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी को लेकर चेतावनी दी हैं. विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3-4 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री और बढ़ेगा. जिससे पलामू, गढ़वा, चतरा, और कोडरमा जैसे क्षेत्रों में हीटवेव की स्थिति और गंभीर होने की संभावना है.
हीटवेव के दौरान इन बातों के रखें ख्याल
जरूरी न हों तो तेज धूप में बाहर न निकलें. अगर बाहर काम करते हैं तो टोपी, छतरी आदि का इस्तेमाल करें. सिर, गर्दन और चेहरे समेत अन्य अंगों को नर्म कपड़ों से ढककर बाहर निकलें. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और डिहाइड्रेशन की स्थिति से बचें. खेतों में काम करते है तो बीच-बीच में छायादार स्थानों पर आश्रय लें. ओरआरएस, घरेलू पेय पदार्थ जैसे- लस्सी, छाछ, तोरानी, नींबू पानी आदि का सेवन करें.