ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: जम्मू कश्मीर स्थित श्रीनगर में तैनात सीआरपीएफ 137 बटालियन के जवान चंदनकियारी के दामोदरपुर निवासी स्व मिलन सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को जगह जगह श्रद्धांजलि के बाद शाम चार बजे गावं पहुंचा. जिसके बाद स्वजनों व ग्रामीणों के कोलाहल क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. यहां मृतक जवान के पत्नी व माता पिता रोते बिलखते बार बार बेहोश हो रहे थे. इसी बीच सांसद ढुलू महतो,विधायक उमाकांत रजक व जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, पूर्व प्रत्याशी अर्जुन रजवार समेत सीआरपीएफ 26 वें बटालियन बोकारो के डीआईजी अमित कुमार सिंह , जिले के एसपी हरविंदर सिंह समेत बटालियन के सीईओ,डिप्टी कमांडेंट समेत साथ आए श्रीनगर, रांची चंदनकियारी बीडीओ अजय कुमार वर्मा एवं चंदनक्यारी पुलिस के जवानों ने उनके पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही सलामी दिया.
दामोदर में हुआ अंतिम संस्कार
जवान का अंत्येष्टि स्थानीय दामोदर नदी में संपन्न हुआ. जहां उनके चचेरे भतीजे ने मुखाग्नि दी. बता दें कि सात अगस्त को ड्यूटी से लौटने के दौरान जम्मू कश्मीर के उधमपुर में जवानों से भरा वाहन के गहरे खाई में गिरने से बुरी तरह घायल हुए थे. वाहन में सवार कुल 18जवान में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई व मिलन समेत पांच बुरी तरह घायल हो गए थे. उधमपुर में ही अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात मृत्यु हो गई.
दामोदरपुर निवासी दिहाड़ी मजदूर नंदू सिंह के दो पुत्रों में बड़ा 30 वर्षीय मिलन सिंह की सीआरपीएफ में नियुक्ति वर्ष 2020 में हुई थी.
सांसद ढुलू महतो ने कहा कि जवान मिलन सिंह देश सेवा की ड्यूटी के दौरान घायल हुए और उनकी मौत हो गई. इसलिए उन्हें बलिदानी का दर्जा दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. साथ ही उनकी मूर्ति स्थापित की जाएगी. ताकि युवाओं में देशभक्ति का जज्बा बढ़े.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी ने देश की मर्यादा तार-तार कर दिया : कमलेश कुमार सिंह