अम्बर कलश तिवारी/न्यूज 11 भारत
धनबाद/डेस्क: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत धनबाद स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने यात्रियों के बैंग और ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रेलवे स्टेशन पर लगाये गये CCTV की मदद से इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. रेलवे पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1 ट्राली बैग भी बरामद हुआ है.
रेलवे पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, रविवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक के द्वारा गठित रेल सुरक्षा बल पोस्ट-धनबाद, CIB/DHN एवं राजकीय रेल थाना की संयुक्त टास्क टीम ने कार्रवाई करते हुए यात्रियों के बैग और ट्रॉली चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एक पीड़ित यात्री मो. यूसुफ की निशानदेही पर धनबाद स्टेशन में स्थापित CCTV के मदद से एक यात्री के चोरी गये हरा रंग की ट्राली बैग के साथ 2 व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया. जिन्होंने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया कि वे दोनों चोरी करने की फिराक में रात्रि में अपने अपने घर से धनबाद स्टेशन आए तथा प्रतीक्षालय में एक असावधान पड़े यात्री का 1 अदद हरा रंग की ट्रॉली को चुरा लिया.
गश्ती दल के सदस्य
- अजय प्रकाश, IPF/RPF/Post/DHN
- अरविंद कुमार राम, IPF/CIB/DHN
- पंकज कुमार दास, INSPECTOR/GRPS/DHN
- मनीषा कुमारी, SI/RPF/Post/DHN
- कुंदन कुमार प्रभाकर, HC/RPF/Post/DHN
- अजय कुमार, HC/RPF/Post/DHN
- आरक्षी नेहा कुमारी, CT/RPF/Post/DHN
- सुशील कुमार, ASI/CIB/DHN
- शशिकांत तिवारी, ASI/CIB/DHN
- ब्रजेश कुमार, HC/CIB/DHN
- फूल चंद महतो, HC/CIB/DHN
- अमित कुमार वर्मा, CT/CIB/DHN
- राम कुमार पासवान, ASI/GRPS/DHN
यह भी पढ़ें: *पश्चिम बंगाल के 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मज़बूत करने के लिए आजसू पार्टी ने झालदा में की बैठक*